मंदिर में 4 प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर भागा आरोपी पकड़ाया
उज्जैन। दुर्गा कालोनी में शुक्रवार-शनिवार रात हनुमान मंदिर में लगी शिव परिवार की चार प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर भाग आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आज उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि दुर्गा कालोनी में श्रीपाल विजय वीर हनुमान मंदिर बना हुआ है। जहां माता पार्वती, नंदी के साथ भगवान गणेश और कार्तिकेस की प्रतिमा भी स्थापित है। मंदिर क्षेत्र की आस्था का केन्द्र है। रात में एक युवक ने मंदिर में आने के बाद चारों प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों की नजर पड़ी तो तोड़फोड़ करने वाले को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भाग निकला था। मंदिर में प्रतिमा तोड़ने की घटना का पता चलते ही क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले में शैलेन्द्र पिता रामेशचंद्र जाट निवासी दुर्गा कालोनी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि प्रतिमा तोड़ने वाला फाजलपुरा का रहने वाला खयालीराम बाथम है। जिसकी तलाश शुरू की गई। शनिवार शाम उसे हिरासत में ले लिया गया है। खयालीराम नशे का आदी है। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में उसने प्रतिमा तोड़ी है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।