लापता हुई नाबालिग से कार में 3 युवको ने किया गैंगरेप

0

उज्जैन। लापता हुई नाबालिग शुक्रवार-शनिवार रात मिल गई। नाबालिग ने 3 युवको पर कार में गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। वही 2 की तलाश कर कार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 28 नवम्बर को लापता हो गई थी। परिजनों ने सभी जगह तलाश के बाद 29 नवम्बर को उसके लापता होने की सूचना थाने पहुंचकर दी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। इस बीच शुक्रवार-शनिवार रात किशोरी को आगररोड आरडी गार्डी से बदहवास हालत में बरामद कर लिया गया। रात अधिक होने पर उसे वन स्टाप सेंटर भेजा गया। शनिवार सुबह किशोरी को थाने लाकर महिला एसआई द्वारा पूछताछ की गई तो चौकाने वाली घटना सामने आई। किशोरी ने बताया कि उसे क्षेत्र का रहने वाला साहिल बहला-फुसलाकर ले गया था। उसने कार में बैठाया और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज तक ले गया। जहां उसके 2 साथी मिल गये। एक मक्सी का रहने वाला था और दूसरा आगररोड का निवासी है। तीनों उसे सूनसान क्षेत्र ले जाकर तीनों ने उसके साथ गलत काम किया। विरोध करने पर धमकाने लगे। रात में ही देवास की ओर ले गये। दिनभर घूमाया और रात में वापस मेडिकल कॉलेज के पास छोड़कर भाग निकले। एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मामला गंभीर होने पर साहिल की तलाश शुरू की गई। जिसे आगररोड अहमदनगर से हिरासत में लिया गया है। पूछताछ कर उसके साथियों की जानकारी ली गई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये टीम लगी हुई है। कार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है, जो साहिल की होना सामने आई है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मक्सी के रहने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिये एक टीम रवाना की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed