जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे, सांवेर रोड पर फैक्ट्रियों पर कार्रवाई शुरू, नोटिस थमाए

0

 

 

लीज डीड की शर्तों का उल्लंघन कर उद्योग चढ़ा दिए किराये पर

 

इंदौर। औद्योगिक सर्वे में नए-नए खुलासे और चौंकाने वाले मामले सामने आने लगे है। औद्योगिक राजधानी इंदौर में उद्योग, फैक्ट्री के नाम पर ऐसे भी उद्योगपति कारोबारी है जिन्होंने जमीन सरकार से उद्योग के नाम पर ली और उद्योग लगाने के बजाए उसे किराये पर चढ़ा दिया।
यह लीज डीड की शर्तों का खुला उल्लंघन और गैरकानूनी कृत्य है। सरकार से जमीन लेकर उस पर खुद उद्योग चलाने के बजाए दूसरों को किराए पर देने के मामले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने एक बास्थ्य संस्थान की लीज निरस्त कर दी है, जबकि कई को कारण बताओ नोटिस
जारी किए हैं।
मामले में विभाग द्वारा फैक्ट्रियों का सर्वे भी जारी है।
करीब एक महीने पहले भोपाल में एक फैक्ट्री से नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जिससे भारी बवाल हुआ था। फैक्ट्री की जांच में पता चला था कि फैक्ट्री के मूल मालिक ने किसी और को फैक्ट्री किराए पर दे दी है।
लीज डीड की शर्तों के मुताबिक ऐसा करना गैरकानूनी है। इसके बाद इंदौर में भी जांच मुहिम चलाई गई। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक सांवेर रोड पर कुछ फैक्ट्रियां ऐसी मिली हैं जो किराए पर दी गई हैं। उनके खिलाफ विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मूल इकाई को आवंटित स्थल पर अन्य इकाई संचालित होने की सूचना पाए जाने पर फेलमेक्स फुड, प्लाट नंबर 1-ए- 1-बी, सेक्टर डी, सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र की लीज निरस्त कर दी गई।
विभाग के पास सूची नहीं विभाग ने भले ही उक्त संस्थानों को कार्रवाई के घेरे में ले लिया हो। लेकिन विभाग ने यह भी स्वीकार किया है कि उसके द्वारा किराए पर चल रहे उद्योगों की सूची नहीं रखी जाती है।
हालांकि अभी भी विभाग मैदानी सर्वे करके एक-एक उद्योगों की जांच कर रहा है जिसमें कुछ और उद्योग लीज शर्तों का उल्लंघन करते मिले हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

ये भी सर्वे, नोटिस की जद में —
मेसर्स एस कुमार, प्लाट नंबर 1 सेक्टर डी. औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड से भी 30 दिन में जवाब मांगा गया है।

■ मोदक इंडस्ट्रीज, प्लाट नंबर 1-सी सेक्टर डी लीड डीड शर्तों के उल्लंघन मामले में 30 दिन में जवाब मांगा।

■मेसर्स जैसी इंडस्ट्रीज, प्लाट नंबर 15-ए सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र। लीज डीड की शर्तों के उलंघन के चलते नोटिस देकर 30 दिन
मे जवाब मांगा गया है।

■ सिंघानिया मैन्युफैक्चरिंग
कंपनी, प्लाट नंबर 29-1 सेक्टर एफ, औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड।

■ मेहर बाटल्स एजेंसी, प्लाट नंबर 141-बी, सेक्टर एफ, सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र।

■ दुर्गेश प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, प्लाट नंबर 103-ए सेक्टर एफ, सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *