फोरेक्स ट्रेडिंग केस- ठगोरी से तीन कारें जब्त

ब्रह्मास्त्र इंदौर। फर्जी फोरेक्स केस में गिरफ्तार ठगोरी युवती और युवक को एसआइटी ने रिमांड पर ले लिया है। आरोपितों से 50 लाख रुपये कीमती तीन कारें जब्त कर ली है। युवती ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी। वह वॉट्सएप कॉल के जरिए दुबई में बैठे सरगना को केस के बारे में सारी जानकारियां देती थी। पुलिस उसके बैंक खातों, मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कर रही है। आरोपित सोनिया सोनगरा और चेतन वर्मा करीब दो साल से प्लेटिनम ग्लोबल के संचालक अतुल नेतमराव के लिए काम कर रहा था। इसके पूर्व दोनों मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) में काम करते थे। अतुल निवेश की राशि का आठ प्रतिशत कमीशन देता था। सोनिया ने यह भी बताया कि चेतन के माध्यम से करीब 62 लाख रुपये अतुल के खाते में जमा करवाए हैं।

Author: Dainik Awantika