मुनि दर्शन सागर जी महाराज की समाधि, जैन समाज में शोक की लहर

 

सुसनेर के त्रिमूर्ति जिनालय में ली अंतिम सांस

दैनिक अवन्तिका इंदौर

मुनिश्री दर्शन सागर जी महाराज की 1 दिसंबर की शाम पांच बजकर पांच मिनट पर सुसनेर के त्रिमूर्ति जिनालय में समाधि हो गई। यह समाचार जानकर समाज में शोकं की लहर दौड़ गई। वर्तमान मुनि दर्शन सागरजी महाराज की 81 वर्ष की उम्र में अंतिम समाधि हुई। गुरु भक्त इंदौर परिवार सुसनेर गुरु भक्ति सेवा में लगे हुए थे। इंदौर के नितिन झांझरी, अर्पित जैन वाणी, नरेंद्र शकुंतला वेद, प्रकाश जैन आरटीओ, राजेश वेद, आशीष वेद, धमेंद्र बाकलीवाल, राहुल गोधा, किरण प्रकाश जैन, अशोक काला एवं उज्जैन, दिल्ली आगरा, पीडावा आदि समाजजन की उपस्थिति में निर्विकल्प समाधि हुई। इंदौर दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, आजाद जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, राकेश विनायका, सुशील पांड्या, हंसमुख गांधी, टीके वेद, राजेश जैन दद्दू, प्रदीप बडजात्या, राजीव जैन, बंटी पुष्पा कासलीवाल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, सीमा रावत आदि समाजजन ने मुनिश्री दर्शन सागर जी महाराज की समाधि को जैन समाज के लिए बहुत ही अपूरणीय क्षति बताया।

Author: Dainik Awantika