100 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्त में आया युवक

0

उज्जैन। एमडी ड्रग्स के साथ हिरासत में आये युवक को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। युवक से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह ड्रग्स कहां से लेकर आया था। माकडोन थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि शनिवार-रविवार रात खबर मिली थी कि बाइक सवार युवक मादक पदार्थ सप्लाय करने के लिये तेजलाखेड़ी फंटा पर आने वाला है। युवक को पकड़ने करने के लिये एसआई मंशाराम चौधरी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र द्विवेदी, विनोद व्यास और आरक्षक कृपाशंकर शर्मा के साथ घेराबंदी की गई है। बाइक सवार के आते ही उसे हिरासत में लिया गया। युवक आगर का रहने वाला दानिश पिता असलम कुरैशी  होना सामने आया। उसके पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ छोटा इलेक्ट्रॉनिक तोला कांटा बरामद किया। थाना प्रभारी राजपूत के अनुसार एमडी की कीमत 8 लाख रूपये होना पाई गई है। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया। जहां से 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह ड्रग्स किसी को देने आया था। पुलिस उक्त व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिया से गिरफ्त में आया गांजा बेचने वाला
मादक पदार्थ मामले में पंवासा थाना पुलिस ने बाढकुम्मेद मार्ग शंकरपुर पुलिया से शनिवार-रविवार रात गश्त के दौरान रात एक युवक को संदेह के आधार पर रोक तलाशी ली तो उसके पास एक पैकेट में रखा 200 ग्राम गांजा बरामद हो गया। एएसआई मोहब्बतसिंह अलावा ने बताया कि गांजा 3 हजार कीमत का होना पाया गया। गिरफ्त में आया युवक सोहेब पिता हबीब कुरैशी निवासी एमपीईबी कालोनी शंकरपुर का रहने वाला है। उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लेकर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *