दरिंदगी का शिकार हुई नाबालिग के कोर्ट में हुए बयान
उज्जैन। लापता हुई नाबालिग के मिलने पर उसने अपने साथ कार में दरिंदगी होना बताकर 3 युवको के नाम बताये थे। पुलिस ने रविवार को नाबालिग को कोर्ट में पेश किया जहां उसके 164 के बयान दर्ज कराये गये है। मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं कार भी बरामद की गई है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग 28 नवम्बर को लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला नाबालिग से जुड़ा होने पर अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। शुक्रवार-शनिवार रात नाबालिग आगररोड से मिल गई थी। उसने बताया कि उसे बहला-फुसलाकर साहिल कार से ले गया था। उसके दो साथी शाहिद और समीर भी आ गये थे। तीनों ने उसके साथ कार में दुष्कर्म किया और घूमते हुए देवास तक ले गये। जहां से वापस लाकर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास छोड़ा और भाग निकले। वह पहले से साहिल को पहचानती थी, जो अहमदनगर आगररोड पर रहता है। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा बढ़ाने के बाद साहिल और शाहिद को हिरासत में ले लिया है। साहिल की निशानदेही पर कार जप्त की गई है। समीर मक्सी का रहने वाला है। जिसकी तलाश जारी है। इस बीच रविवार को चिमनगंज थाना पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश किया जहां उसके बयान दर्ज कराये गये। नाबालिग ने तीनों के द्वारा गलत काम करने की बात कहीं है। मामले में एसपी प्रदीप शर्मा का कहना था कि घटना की जांच जारी है।