जल्द हटेंगे बचे हुए अतिक्रमण

दैनिक अवन्तिका इंदौर

अन्नपूर्णा रोड को पश्चिमी रिंग रोड (सुदामा नगर से विश्वकर्मा नगर) से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर अतिक्रमण जल्द हटाए जाएंगे। 900 मीटर लंबी और 100 फीट चौड़ी इस सड़क पर सिर्फ एक कट होगा। अभी यहां तीन से चार कट हैं। निर्माण शुरू करने से पहले अवंतिका गैस पाइप लाइन को भी जमीन में और नीचे शिफ्ट करना पड़ेगा।

सड़क के निर्माण पर निगम करीब 14 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यहां कुछ परेशानियां सामने आई हैं। इस पर महापौर पुष्पमित्र भार्गव के निर्देश पर जनकार्य विभाग प्रभारी राजेंद्र राठौर, तीनों वार्ड के पार्षद और अफसरों ने एक किमी सड़क का पैदल मौका-मुआयना किया। यहां कुछ हिस्से में अतिक्रमण हटा दिए हैं।

Author: Dainik Awantika