भोपाल-इंदौर में आज आधे दिन बाजार रहेंगे बंद
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदेशभर में प्रदर्शन
दैनिक अवन्तिका भोपाल
बांग्लादेश में संत और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया गया। हिंदू समाज के लोगों ने रैली निकाली। कई जिलों में बाजार बंद रहे। रायसेन समेत कई जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। राजगढ़ में विधायक अमर सिंह यादव ने 100 फीट ऊंचा भगवा ध्वज फहराया गया। रतलाम में महिलाएं और बच्चे हाथों में तिरंगा थामे जन आक्रोश रैली में शामिल हुए।
इंदौर-भोपाल में आज हिंदू संगठन करेंगे प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन और बांग्लादेश सरकार के विरोध में भोपाल और इंदौर में बुधवार को प्रदर्शन होगा। इंदौर के लालबाग में सुबह 9 बजे रैली निकलेगी। शहर के कई संस्थान, व्यापारी एसोसिएशन ने आधे दिन के लिए काम बंद रखा है। वहीं भोपाल में आधे दिन बाजार बंद रहेंगे। डिपो चौराहे पर हिंदू संगठन प्रदर्शन करेगा।