मटर, टमाटर, प्याज, आलू ने बिगड़ा बजट अन्य हरी सब्जियां भी महंगी पौध को नुकसान और आपूर्ति में कमी बना कारण मटर, टमाटर, लहसुन, के भावों में तेज वृद्धि हुई
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। मटर, आलू, प्याज और टमाटर के साथ हरी सब्जियों के दाम भी बड़े हुए हैं। महंगी होने के कारण लोग इन्हें सीमित मात्रा में खरीदने को मजबूर हैं। हालांकि आलू व प्याज की नई फसल आ गई है लेकिन फिर भी इनके दाम बढ़े हुए हैं। वही इस बार मटर की पैदावार भी कम हुई है इस कारण इसके भाव भी 80 से 100 किलो है।
पहले 20-30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अभी 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। 15 से 20 रुपये किलो वाले प्याज के दाम 40 से 50 रुपये किलो हो गए हैं। वही आलू के दाम 35 से 40 रुपए किलो हैं। धनिया 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी भोला सब्जी भंडार के नाम से में दुकान संचालित करने वाले सब्जी व्यापारी बबलू रामी ने बताया कि टमाटर की आवक कम हो रही है। बरसात के कारण टमाटर की फसल भी खराब हुई है। इसके चलते स्थानीय बाजार में सब्जी के दाम बढ़े हैं। बाहर से भी सब्जी कम आ रही है। बारिश के कारण सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचा है।
सभी सब्जियों के मूल्य अब लगभग दो गुने हो चुके हैं।
सबसे अधिक मूल्य वृद्धि लहसुन, मटर,टमाटर, प्याज, आलू में है।
सब्जियों का खेरची मूल्य प्रति किलो में
टमाटर: 50-60
आलू: 35 से 40 रुपए
प्याज: 40 से 50 रुपए
धनिया: 40 से 50 रुपए
हरि मिर्च: 50 से 60 रुपए
लहसुन: 300 से 400 रुपए
अदरक: 60 से 70 रुपए
पत्ता गोभी: 20 से 30 रुपए
फूल गोभी: 30 से 40 रुपए
खीरा: 40 से 50 रुपए
लौकी: 30 से 40 रुपए
तुरई: 30 से 40 रुपए
मेंथी: 30 से 40 रुपए
करेला: 40 से 50 रुपए
नींबू: 60-70
बालों:50-60
मटर :80-100
भिंडी – 60-80
गाजर:40-50
गिलकी: 60-80
पालक:20-30
बैंगन:30-40
अरबी: 60-80
टेंडस:60-80
मुली गड्डी:20-25