स्कूटी चालक ने 2 बहनों को मारी टक्कर
उज्जैन। घासमंडी क्षेत्र में रहने वाली ज्योति खत्री पति रफीक खत्री 45 वर्ष अपनी बहन बिन्दू पति कमलेश खत्री 38 वर्ष निवासी एमपी नगर आगररोड के साथ दशहरा मैदान कपड़ो के शोरूम के सामने से गुजर रही थी। उसी दौरान काले रंग की स्कूटी पर सवार चालक ने दोनों बहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गई। लोगों की मदद से उन्हे उपचार के लिये चरक भवन लाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल बहनों को भर्ती किया। मामले में माधवनगर पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।