30 दिसंबर तक योगी सरकार विभिन्न राज्यों में न्योता देने पहुंचेगी, महाकुंभ : योगी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मप्र को न्योता देने आएंगे
-मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री डा. यादव को देंगे न्योता
भोपाल। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार अगले साल प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे आस्था के महापर्व यानी महाकुंभ का न्यौता देने देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचेगी। न्योता देने के लिए योगी सरकार के मंत्री विभिन्न राज्यों में जाएंगे। मध्यप्रदेश में योगी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव को महाकुंभ का न्योता देने आएंगे।
देश के हर गांव में भेजा जाएगा. इसके साथ ही देश के हर राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को योगी सरकार महाकुंभ में आने का न्यौता भेजेगी। राज्यों के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को महाकुंभ में न्योता देकर उस राज्य की जनता को भी महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को महाकुंभ में आने का न्यौता देने जाएंगे। जल्दी ही इस संबंध में उनका कार्यक्रम फाइनल होगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महाराष्ट्र और राजस्थान , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को न्योता देने जाएंगे।
न्योते में योगी का पत्र एवं गंगाजल भेंट करेंगे-
राज्यों के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को महाकुंभ में आने का न्योता देने के लिए योगी सरकार के मंत्रियों का कार्यक्रम सीएम योगी ने फाइनल कर दिए हैं। जिसके चलते 5 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच अलग-अलग राज्यों में योगी सरकार के मंत्री न्योता देने जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने राज्यवार मंत्रियों के न्यौता देने जाने का कार्यक्रम फाइनल कर मंत्रियों को सूचित किया है। राज्यों के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को योगी सरकार के मंत्री महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रण के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पत्र और गंगाजल भी भेंट करेंगे।