संसद में काली जैकेट पहनकर पहुंचे विपक्षी मोदी-अडाणी पर जमकर की नारेबाजी
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा व अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। विपक्षी सांसदों के साथ राहुल व प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा कि स्कूल देखो, अडाणी, सड़कें देखो, अडाणी ऊपर देखो अडाणी नीचे देखो, अडाणीश् के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आप कभी इन्वेस्टीगेशन कराओगे, आप करा सकते हो अपना ही इन्वेस्टीगेशन, मोदी, अडाणी की जांच नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडाणी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं।