एफसीआई गोदाम के पास से पकड़ाया गांजा तस्कर
उज्जैन। बीती रात एक बार फिर गांजा तस्कर को पकड़ा गया है जिससे पूछताछ की जा रही है आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पंवासा थाना पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि एफसीआई गोदाम के पास ब्रिज के नीचे एक युवक मादक पदार्थ ठिकाने लगाने की फिराक में खड़ा है। थाना प्रभारी रविंद्र कटारे ने युवक की धरपकड़ के लिए टीम रवाना की। घेराबंदी कर युवकों को पकड़ा गया तो उसके पास से एक किलो 40 ग्राम थैली में भरा गांजा बरामद हो गया। युवक को थाने लाया गया जहां पूछताछ में उसका नाम आजाद पिता मोहम्मद हुसैन निवासी पांडयाखेड़ी मक्सी रोड होना सामने आया। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है युवक से गांजे की तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पिछले एक माह में जिले की 11 से 12 थानों की सीमा से गांजा तस्करी करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गांजे के साथ स्मेक एक और एमडी भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को नशा मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के साथ खेती करने वालों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।