दिल्ली : गीता कॉलोनी में रात के सन्नाटे में झोपड़ियां खाक
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
शाहदरा के गीता कॉलोनी स्थित रानी गार्डन में गुरुवार सुबह करीब 2:25 बजे भीषण आग लग गई, जिससे कई झुग्गियां और आसपास के टायर व स्क्रैप गोदाम जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल विभाग को 12 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत करनी पड़ी। दमकलकर्मी अभी भी आग पर पूरी तरह काबू पाने और उसके फैलाव को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 7-8 झोपड़ियां पूरी तरह जल गई हैं, जबकि आसपास के गोदामों में रखे टायर और स्क्रैप सामग्री को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अब तक किसी इंसानी हताहत की खबर नहीं है, लेकिन कई पालतू बकरियों के जलने की पुष्टि हुई है। राहत और बचाव कार्य के तहत निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। झुग्गी में रहने वाले संपत ने बताया, सुबह 2 बजे तक सब सामान्य था। अचानक आग भड़क उठी। हमारी कुछ पालतू बकरियां जलकर मर गईं, और गोदाम में रखा सारा सामान भी राख हो गया।