महाकाल मंदिर के बाहर से लापता हुई किशोरी,कार चालक के खिलाफ दर्ज किया लापरवाही का केस

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आए गुजरात की 17 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई। परिवार मंदिर के गेट नंबर 4 तक पहुंचा था किशोरी के दिखाई नहीं देने पर उसकी तलाश शुरू की गई। पहले लगा कि भीड़ में बिछड़ गई होगी जिसके चलते परिवार ने मंदिर परिसर में उसकी तलाश के लिए अनाउंसमेंट भी कराया लेकिन घंटो बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया। परिवार के रामाश्रय सिंह परिचित के साथ महाकाल थाना पुलिस के पास पहुंचे और जानकारी दी। पुलिस ने भी किशोरी की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया कि वह गुजरात के वलसाड से धार्मिक यात्रा पर आए है और सुबह 5 बजे मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। गुमशुदगी का एक मामला नीलगंगा थाने में भी दर्ज हुआ था संजय नगर की रहने वाली ममता पति चेतन 1 दिसंबर को घर से बिना बताए निकली थी जिसका 5 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। पति ने सभी जगह तलाश करने के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।उज्जैन। 22 दिन पहले राजस्थान का परिवार बैकुंठ चतुर्दशी होने पर शिप्रा नदी स्नान के लिए आया था। सभी ईको कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। राघवी थाना क्षेत्र के गरोठ-धनोडिया पुलिया के पास ग्राम खेड़ा खजुरिया में कार पलटी खा गई थी। हादसे में श्यामा कुंवर पति श्यामसिंह की मौत हो गई थी। पति सहित परिवार के दो सदस्य गंभीर घायल हुए थे। भेरूगढ़ थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी। घायलों और परिजनों के बयान दर्ज करने पर सामने आया था कि चालक कार काफी तेज चला रहा था उसे रफ्तार कम करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने गति को कम नहीं किया था। जिसके चलते चालक नियंत्रण नहीं रख पाया था और कार दो से तीन पलटी खा गई थी, कार किराए पर ली गई थी।  एएसआई बाबूलाल मुकाती ने बताया कि जांच और बयान के आधार पर मामले में कार क्रमांक एमपी 13 सीई 3672 के चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और एक महिला की जान जाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटनाक्रम के बाद कार जप्त कर ली गई थी अब चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed