जूना महाकाल में बैठने वाले अनाधिकृत पंडित ने श्रद्धालुओं से की अभद्रता
उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में अनेक छोटे-बड़े मंदिर बने हैं। जहां अनाधिकृत रूप से पंडित बैठते हैं और आए दिन श्रद्धालुओं से अभद्रता करते हैं। ऐसे ही एक मामले की शिकायत हाल ही में मंदिर समिति को मिली है जिसमें शीघ्र ही कार्रवाई भी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार यह शिकायत मंदिर परिसर में जूना महाकाल में बैठने वाले अंश पिता नितिन शर्मा को लेकर मिली है। शर्मा पंडित गोपाल शर्मा की जगह मंदिर में पूजन-पाठ के उद्देश्य से बैठकर कुछ श्रद्धालुओं से टीका-टिप्पणी की जिस पर श्रद्धालु भड़क गए और उन्होंने पंडित के इस अव्यवहार को लेकर संबंधित को शिकायत दर्ज कराई है।