बाबरी विध्वंस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी महाविकास अघाड़ी से अलग हुई
मुंबई। बाबरी विध्वंस को लेकर शिवसेना (उद्धव) के अखबार में दिए एक विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में फूट पड़ गई है। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी से अलग हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि शिवसेना (उद्धव) और भाजपा में कोई फर्क नहीं। दरअसल, शिवसेना ने अखबार में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद ढहाने वालों को बधाई दी थी। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने इसे लेकर पर पोस्ट भी किया था।