तेलंगाना में दुखद हादसा- कार झील में गिरी, 5 की मौत
ब्रह्मास्त्र भुवनगिरी
तेलंगाना में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर यदाद्री भुवनगिरी जिले में मौजूद एक झील में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया।
सभी हैदराबाद के निवासी थे। वहीं, सभी मृतक नशे में थे। सभी लोग देर रात घर से निकलकर सुबह-सुबह ताजी ताड़ी पीने जा रहे थे। पुलिस ने जानकारी दी कि घायल व्यक्ति कार की खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहा। बाकी, पांच लोग कार से बाहर ही फंसे रह गए। इस घटना को लेकर एक मामला भी दर्ज किया गया है। कानून प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी शव को परिजनों को सौंप दी जाएगी।