मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा की रसीद व दक्षिणा अब ऑनलाइन

0

– अभी तक ऑफलाइन से चल रहा था काम, सुविधा से श्रद्धालु खुश

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में भी अब पूजा की रसीद ऑनलाइन कटना शुरू हो गई है। यहां भात पूजा की रसीद समिति द्वारा काटी जाती है जो अब तक ऑफ लाइन काटी जा रही थी। 

समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि लंबे समय से समिति प्रयासरत थी कि यहां भी पूजा आदि की रसीद ऑनलाइन काटी जाए। साथ ही श्रद्धालु अब पूजा की दक्षिणा भी ऑनलाइन दे सकेंगे। हाल ही में यह सुविधा समिति ने मंदिर में शुरू भी कर दी है। 

पुणे के श्रद्धालु ने कटवाई 

पहली ऑनलाइन रसीद

पुणे से आई महिला श्रद्धालु पूजा शंकर मालसरे ने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले भात पूजा के लिए समिति से ऑनलाइन रसीद कटवाई। मंगलनाथ मंदिर में ऑनलाइन रसीद की प्रक्रिया शुरू करने के पहले दिन 206 भक्तों ने इसका लाभ लिया। रसीदों से समिति को ऑनलाइन 38,900 रुपए प्राप्त हुए। जबकि ऑफलाइन रसीद भी काटी जिसमें 325 रसीद से 69,200 रुपए आए।

अभी पंडितों के जरिए ऑनलाइन 

कटाना होगी रसीद फिर अपडेट 

मंदिर में फिलहाल ऑनलाइन सुविधा जो शुरू की है उसमें श्रद्धालु सीधे यह रसीद नहीं कटा सकेंगे या कोई भुगतान नहीं कर सकेंगे। यह प्रक्रिया वर्तमान में उनके पूजन करने वाले पंडित के जरिए की जा सकेगी। हालांकि आगे इसे अपडेट कर सीधे ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed