देपालपुर विस में संचालित होगी शहरी तहसील मल्हारगंज
नया भवन बनकर तैयार कुछ सप्ताह बाद शुरू होगा कामकाज
इंदौर। शहरी क्षेत्र की तहसील मल्हारगंज अब देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होगी। नया तहसील भवन बनकर तैयार है, जल्द से जल्द तहसील कार्यालय को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा और कामकाज आरंभ हो जाएगा।
किसानों को दूर- दूर तक जाने के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए तहसीलों को विभाजित कर अलग-अलग जगह बांटा गया है और उन्हें स्थानीय स्तर पर संचालित करने के लिए नए भवन भी बनाए जा रहे हैं।
खुड़ैल और कनाड़िया तहसील कार्यालय पहले ही जिला मुख्यालय से दूर नए भवन में शिफ्ट कर दिए गए हैं अब मल्हारगंज और राऊ तहसील की बारी है।
मल्हारगंज तहसील सुपर कॉरिडोर पर निर्मित हुए नए भवन में दिसंबर माह के अंत तक संचालित होने लगेगी भवन में वर्तमान में विद्युत व्यवस्था की जा रही है।
जल्दबाजी में पहले भी दो तहसीलों को शिफ्ट कर दिया गया किंतु वहां अभी तक नेट की व्यवस्था नहीं होने के कारण कर्मचारी और अधिकारियों को अपने मोबाइल से काम चलाना पड़ रहा है इस स्थिति में यहां अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। मल्हारगंज तहसील कार्यालय जहां बनाया गया है वह जगह देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वही मल्हारगंज तहसील एक ऐसी तहसील है जिसमें इंदौर की पांच विधानसभा क्षेत्र के गांव समाहित है।