इंदौर में 9 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ
दैनिक अवन्तिका इंदौर
रविवार को वार्ड क्रमांक 49 में 9 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और रहवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।
एमआईसी मेंबर और क्षेत्रीय पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि शहर में किए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक महेंद्र हार्डिया ने इन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व सभापति अजय सिंह नरूका, नंदकिशोर पहाड़िया, अभिषेक शर्मा, पार्षद मुद्रा शास्त्री, मलखान सिंह कटारिया, महापौर प्रतिनिधि विवेक सिन्हा, पूर्व पार्षद आशा होला सोनी, मंडल अध्यक्ष रामबाबू यादव, विक्रम शेखावत, वार्ड अध्यक्ष तीरथ पाल, और बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।