इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने युवक से 26 लाख की विदेशी करेंसी जब्त
शारजाह जा रहे यात्री के पास मिले 5 देशों की करेंसी, पूछताछ जारी
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार देर रात एक व्यक्ति को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है। यात्री इंदौर से शारजाह जा रहा था। जिसके पास से 26 लाख रुपए की विदेशी करेंसी में डॉलर और यूरो जब्त किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां अभी यात्री से पूछताछ कर रही है।
टीम यात्री से पूछताछ कर रही
हर शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान भरती है। फ्लाइट नंबर क-255 शनिवार रात 12 बजे इंदौर से उड़ान भरती है। बताया जा रहा है कि, जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा तो उसके असंतोषजनक जवाबों पर संदेह होने पर अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की और उसमें छिपा हुआ नोट बरामद किया। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और अब सीमा शुल्क विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है।