एक घर में 4 हत्याओं से दहशत : कुरुक्षेत्र में मिलीं जज के रीडर-पत्नी और बेटे-बहू की लाशें
एजेंसी कुरुक्षेत्र
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक घर में 4 हत्याएं होने से दहशत फैल गई है। बीती रात जज के रीडर, उसकी पत्नी, बेटे और बहू की हत्या कर दी गई। चारों की लाशें मिल चुकी हैं, वहीं रीडर के पोते की हालत नाजुक है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीडर और उसकी पत्नी का गला काटा गया है। दोनों की खून से सनी लाशें मिलीं। वारदात के वक्त सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे, इसलिए अलग-अलग कमरों में लाशें मिलीं। पड़ोसियों को हर रोज की तरह कोई नजर नहीं आया तो अनहोनी की आशंका से पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने ही आकर घर का दरवाजा तोड़ा और लाशें बरामद की।