बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप जीता

एजेंसी दुबई

बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार मेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 59 रन से हराया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया 139 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने पिछले साल वअए को फाइनल में हराया था।

Author: Dainik Awantika