पिंक बॉल से हारा भारत

टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है। पिंक बॉल से खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बिखरी-बिखरी सी दिखी। सवा दो दिन तक चले मुकाबले में भारत ने अपने 20 विकेट महज 81 ओवर्स में गंवा दिए। भारत ने दोनों पारियों में मिलाकर 355 रन बनाए, जबकि कंगारू टीम ने पहली पारी में ही 337 रन बना डाले। मेजबानों ने महज 10 विकेट गंवाए। दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से 30 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप नहीं हो सकी, जो हार का सबसे बड़ा कारण रही।

Author: Dainik Awantika