मध्यप्रदेश में 13 जिलों में बदलेगा मौसम, बारिश के आसार, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में रहेगा ठंड का असर
दैनिक अवन्तिका भोपाल
मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम करवट लेगा। जिसके चलते जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरियाए शहडोल व सिंगरौली में होने के आसार है। वहीं भोपाल, इंदौर व उज्जैन में ठंड का असर रहेगा, ग्वालियर व चम्बल संभाग में बर्फीली हवाएं चलेगी।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो पश्चिम विक्षोभा के कारण उत्तरी क्षेत्रों व पहाड़ों में मौसम के बदलावा होने की संभावना है, जिसके चलते पहाड़ी पर बर्फबारी भी हो सकती है। ऐसा होने पर बर्फ पिघलने के बाद बर्फीली हवाएं प्रदेश तक पहुंचेगी। इसके साथ ही पूर्वी हिस्से में बारिश होने के आसार है। पूर्वी हिस्से में जहां बारिश और बादल रहेंगे, वहीं उत्तर व पश्चिमी हिस्से में ठंड का असर बढ़ जाएगा। बर्फीली हवाएं ग्वालियर-चंबल में सीधे आएंगी, जिससे यह ठिठुरन हो सकती है।