कायथा में रात 1.30 बजे हादसा, भाजपा नेता की मौत, पेड़ से टकराई एसयूवी कार, पुत्र और पुत्री गंभीर घायल

0

उज्जैन। रविवार रात कायथा के पास बेकाबू एसयूवी पेड़ से टकरा गई। कार का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा। हादसे में मक्सी के भाजपा नेता और पूर्व जिला महामंत्री के दामाद और भांजे की मौत हो गई, जबकि बेटा-बेटी घायल हैं। इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद शवों को निकालने के लिए कार को कटर से काटना पड़ा। कार सवार लोग शादी में शामिल होने के लिए नागदा से मक्सी की ओर आ रहे थे।

जानकारी के मुताबिक हादसा बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के परिजन के साथ हुआ है। पांडेय परिवार में 16 दिसंबर को शादी है। इसमें शामिल होने के लिए दामाद नीतेश भारद्वाज (35) गाजियाबाद से आ रहे थे। नीतेश को नागदा जंक्शन पर रिसीव करने के लिए मक्सी से रवि पांडे के बेटे मयंक, बेटी वंशिका और भांजा अटल (16) एसयूवी से गए थे। नीतेश को रिसीव करने के बाद नागदा से रात करीब 12.30 बजे रवाना हुए थे।

रविवार देर रात 1.30 बजे मक्सी से करीब 15 किमी पहले कायथा मोड़ पर कार बेकाबू होकर सड़क से उतरी और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का इंजन 300 मीटर दूर गिरा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड 100 से ऊपर रही होगी। हादसे के कारण कार आगे से पूरी तरह चपटी हो गई।

एयर बैग खुलने से कार चला रहे मयंक पांडेय की जान तो बच गई, लेकिन उसकी हालत गंभीर है। वहीं, दामाद नीतेश की सीट का एयर बैग नहीं खुलने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भाजपा नेता के 16 साल के भांजे अटल की भी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी वंशिका गंभीर रूप से घायल है। कार को कटर से काटकर दो घंटे की मशक्कत के बाद नीतेश के शव को निकाला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *