युवती ने पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर को चप्पलों से पीटा
डबरा। डबरा में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर की एक युवती ने चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना डबरा रेस्ट हाउस की है, जहां इंजीनियर ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। युवती ने सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह पर नौकरी का झांसा देकर गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। दतिया निवासी रामस्वरूप कुशवाह डबरा में पदस्थ है। किसी परिचित ने उसे एक युवती से मिलवाया जिसे नौकरी की जरूरत थी। इंजीनियर उसे लगातार नौकरी का आश्वासन देता रहा। रविवार शाम उसने लड़की को डबरा रेस्ट हाउस बुलाया था। युवती का आरोप है कि वह उसे कमरे में ले गया और गलत हरकत करने की कोशिश की। युवती ने इंजीनियर की नीयत को भांपते ही गुस्से में उसकी पिटाई कर दी।