संजय मल्होत्रा होंगे आरबीअई के नए गवर्नर, कल पदभार संभालेंगे

नई दिल्ली। सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वे आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास का 10 दिसंबर 2024 को कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके बाद 11 दिसंबर से मल्होत्रा गवर्नर का पद संभालेंगे। कैबिनेट ने 9 दिसंबर को संजय मल्होत्रा के अपॉइंटमेंट को मंजूरी दी है। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे। उनके कार्यकाल को बाद में तीन साल और के लिए एक्सटेंड किया गया था। नए गवर्नर ने ऐसे समय कार्यभार संभाला है जब केंद्रीय बैंक मुश्किल स्थिति में है। आरबीआई पर ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ रहा है क्योंकि जुलाई-सितंबर की अवधि में विकास दर सात-तिमाही के निचले स्तर 5.4% पर आ गई है।

Author: Dainik Awantika