सुमित्रा महाजन के पोते से हाथापाई करने वाले गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर से मिले ताई समर्थक
सख्त कार्रवाई की मांग की, कल सीएम से मिलेंगे

दैनिक अवन्तिका इंदौर

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) के बेटे मिलिंद महाजन के शोरूम में तोड़फोड़ और उनके बेटे सिद्धार्थ महाजन से मारपीट करने वाले दर्जा प्राप्त मंत्री के भतीजे व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आजाद नगर पुलिस निगम कर्मियों सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेता और ताई समर्थकों में आक्रोश है। वह सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की और सख्त कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे। इस मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पुलिस कमिश्नर से बात की। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, 6 में से 5 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनमें से किसी की भी आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाता है तो उसके अनुसार भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसआईटी भी बनाया है। एक आरोपी अभी फरार है। उसे भी जल्द पकड़ लेंगे।

Author: Dainik Awantika