आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में नए मान स्तंभ की वेदी प्रतिष्ठा 11 से 13 दिसंबर तक होगी

0

दैनिक अवन्तिका इंदौर

दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय परिसर छत्रपति नगर में 45 फीट ऊंचे मान स्तंभ की वेदी प्रतिष्ठा मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में दिनांक 11से13 दिसंबर तक दलाल बाग छत्रपति नगर में होगी। श्री दिगंबर जैन आदिनाथ धार्मिक ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष डॉ जैनेंद्र जैन एवं एवं धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि वर्ष1996 में जिनालय निर्माण के साथ-साथ यहां 35 फुट ऊंचे मान स्तंभ का निर्माण भी मुनि श्री गुप्ति सागर जी महाराज की प्रेरणा से देवरी वाला परिवार के द्वारा किया गया था, लेकिन इस वर्ष जिनालय के जीर्णोद्धार के साथ पूर्व निर्मित मान स्तंभ के स्थान पर 45 फीट ऊंचे एवं शास्त्र वर्णित वास्तु अनुसार मकराना मार्बल से निर्मित तीन खंड के 45 फीट ऊंचे सुदर्शनीय मान स्तंभ का पुन: निर्माण पूर्व पुण्यार्जक देवरीवाला परिवार के पितृ पुरुष स्वर्गीय कपूर चंद जी जैन एवं मातोश्री कंचनबाई जैन (जो जैनेश्वरी दीक्षा लेकर आर्यिका समाधिश्री के रूप में समाधिस्थ हुईं ) की स्मृति में उनके पुत्र एवं परिवार के सदस्यों सर्वश्री डॉ नवीन-रमेश जैन, राजेश- राजेंद्र जैन, वीरेंद्र, भूपेंद्र एवं जितेंद्र जैन देवरी वाला के द्वारा किया गया है।

ट्रस्ट अध्यक्ष एवं मान स्तंभ पुणयार्जक भूपेंद्र जैन ने बताया कि तीन खंड में निर्मित मान स्तंभ के प्रत्येक खंड के चारों दिशाओं में एक एक वेदि इस प्रकार कुल 12 वेदियों का निर्माण किया गया है जिनमें समाज के उदार हृदय दानदाताओं के द्वारा जिन बिंब विराजमान किए जाएंगे। मान स्तंभ में सौंदर्यवर्धक नक्काशी के साथ अष्ट प्रातिहार्य, अष्ट द्रव्य, तीर्थंकर की माता के 16 स्वप्न, मंगल कलश एवं बीजाक्षर को भी उकेर कर प्रदर्शित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *