दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली धमकी
उज्जैन। म.प्र. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली धमकी और समाज का दुश्मन बताने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामले में आगे की जांच कर धमकी देने और छबि खराब करने वालों की तलाश कर रही है। खुदीराम बोस मार्ग पर रहने वाले म.प्र. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के साथ केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सनवर पटेल ने महाकाल थाना पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भड़काकर मुझ पर हमला करने के लिये प्रेरित करने और धमकी देने के साथ समाज में मेरे और परिवार की छबि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रह है। मुझे सरकार तथा संगठन में विषयों पर टीवी चैनलों और समाचार एजेंसियों में बाइट देना पड़ती है। विगत दिनों भारत सरकार ने संसद में वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024 पेश किया था। जिस पर म.प्र. और देश के टीवी चैनलों पर अपना बयान दिया था। जिसके बाद 11 नवम्बर को कुछ लोगों ने मुझे मुस्लिम समाज का दुश्मन बताते हुए जान से मारने की बात कहीं। कुछ लोगों ने भोपाल से एमएस की पढ़ाई कर रहे पुत्र राहत पटेल की पूर्व में रामलीला मंचन में श्रीराम की भूमिका निभाने की फोटो और वीडियो निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उस पर गंदे-भद्दे कमेंट मुझे और पुत्र को समाज से खारिज करने के बयान देते हुए छबि को खराब करने का प्रयास किया है। कमेंट करने वालों ने सीधे तौर पर गांव और शहर से निकालने की धमकी दी है। उन्होने लिखित शिकायत में अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए धमकी देने और छबि खराब करने वाले भुनुष पटेल ग्राम उमरिया, शहाबजादा युसुफ पिता शेरू उज्जैन, जावेद खान निवासी इंदौर, मादर पटेल इंदौर, असलम अहमद रतलाम, गुफरान रहमानी रतलाम, अंजुम उज्जैन, फिरोज, अंजुम, अनस कुरैशी और नफीस के नाम और मोबाइल नम्बर भी अंकित किये। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद रविवार रात मामले में भारतीय न्याय संहिता धारा 353 (1), ग 351 (2), 3 (5) में10 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
इनका कहना
मामले में शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था। जांच के बाद केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सनवर पटेल की छबि खराब करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये है।
ओपी मिश्रा सीएसपी