जमीनों के बढ़ सकते है भाव, आज हो सकता है मोहन कैबिनेट में प्रस्ताव
उज्जैन। मध्यप्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी जमीनों के भाव में बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल प्रदेश भर की एक लाख बीस हजार जो साइटें है उनमें से आठ से नौ हजार साइटों की कलेक्टर गाइड लाइन बढ़ाने की संभावना है और इनमें से उक्त साइटें उज्जैन में भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को कलेक्टर गाइड लाइन बढ़ाने के प्रस्ताव पर मोहन सरकार की कैबिनेट में मोहर लगाई जा सकती है।
भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रस्ताव पर मंगलवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। इसमें एक लाख 20 हजार साइट में से आठ से नौ हजार साइट की अचल संपत्ति की पंजीयन की दरों में वृद्धि संभावित है। प्रदेश के वे स्थान जहां संपत्ति का पंजीयन कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दरों पर हो रहा है, वहां की दरें बढ़ाया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए सभी जिलों से प्रस्ताव बुलाकर केंद्रीय मूल्यांकन समिति द्वारा हरी झंडी दी जा चुकी है।
अब इस मामले को कैबिनेट के समक्ष अंतिम निर्णय के लिए रखा जाएगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागों को निर्धारित बजट प्रविधान से अतिरिक्त राशि की आवश्यकता को देखते हुए 17 दिसंबर को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा। यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का रहेगा। इसमें जल जीवन मिशन सहित अधोसंरचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी। प्रदेश में एक वर्ष के भीतर दूसरी बार कलेक्टर गाइड लाइन की दरें बढ़ाई जा सकती हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वरिष्ठ सचिव समिति में विचार किया गया। वहीं, कैबिनेट बैठक में वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर विचार कर अनुमोदन किया जाएगा। यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।