वंदेभारत, गतिमान, शताब्दी की स्पीड 130 से बढ़कर 160 किमी प्रतिघंटा होगी
ग्वालियर। रेल प्रशासन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर काम कर रहा है। आने वाले दिनों में वंदेभारत, शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा से बढ़कर 160 किमी होगी। इससे भोपाल व दिल्ली जाने वाले यात्रियों के 25 से 30 मिनट तक की बचत होगी। उमरे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि ट्रेनों की स्पीड वर्ष 2025 तक बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। दिसंबर तक तीसरी लाइन का काम पूरा होने वाला है। इससे दिल्ली-भोपाल रेल ट्रैक पर ट्रैफिक लोड कम होगा, जिससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में काम कर सकेगा। अभी दिल्ली से आगरा तक रेल ट्रैक की स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा की है। यहां गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही है। वंदेभारत व शताब्दी एक्सप्रेस भी इसी स्पीड से इस सेक्शन में दौड़ रही है। धौलपुर से बीना तक 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ रही हैं।