इंदौर में खंडवा की गैंग पकड़ाई, 37 मोबाइल व 2 बाइक
– महंगे मोबाइल बेचने के लिए भी इंदौर ही आते थे
– भंवरकुआं और आजाद नगर इलाके में की वारदातें
इंदौर। वीकेंड पर इंदौर आकर लूटपाट करने वाली 5 सदस्यों की एक गैंग को भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बदमाश 6 महीने से खंडवा-खरगोन और इंदौर में आकर लूटपाट कर रहे थे। बदमाशों से 37 मोबाइल और दो बाइक जब्त हुई है। बदमाशों ने 6 दिसंबर को भंवरकुआं और आजाद नगर इलाके में एक ही दिन में 6-7 मोबाइल लूट लिए थे, तभी से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी।
डीसीपी जोन-4 डॉ. ऋषिकेश मीणा के अनुसार पकड़ाए बदमाश अमन लालवानी, रवि छावड़े दोनों निवासी मोरटक्का जिला खंडवा, रोशन जाधव निवासी दूधिया थाना खुड़ैल और दो नाबालिग हैं। डीसीपी ने बताया कि 6 दिसंबर की शाम को बदमाशो ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित आईटी पार्क चौराहा से जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर से झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया था। तभी से पुलिस की टीम इनके पीछे लगी थी। तब पता चला था कि बदमाश खंडवा रोड की तरफ से आए हैं। फिर उसी रूट पर चले गए हैं। दो दिन बाद एक सिपाही को मुखबिर से सूचना मिली और एक आरोपी को पकड़ लिया। उसने अपने साथियों के नाम कबूले। बदमाशों ने खंडवा रोड, पीपल्याराव रिंग रोड, तीन इमली नेमावर रोड, खरगोन और खंडवा में लूट की है। इनसे अब तक 37 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त 2 बाइक सहित कुल 7 लाख रुपए का माल जब्त किया है। टीआई राजकुमार यादव के अनुसार बदमाशों ने कबूला है कि उन्होंने ये लूट 6 महीने में कर दी है। महंगे मोबाइल बेचने के लिए वे इंदौर आते थे। अभी तक उन्हें किसी ने पकड़ा नहीं। इसलिए इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने नहीं आया है। पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो बदमाश बाइक से भागने लगे। आखिर एक टर्न पर ये गिर गए और इनके हाथ-पैर में चोट आई। इसका लाइव फुटेज भी पुलिस ने बनाया है। आरोपियों ने कबूला कि वे पैसे वाला दिखने, महंगे शौक और नशा करने के लिए लूट कर रहे थे।