मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल को मिली जान से मारने की धमकी
उज्जैन। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में उन्होंने महाकाल थाना में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी होने की खबर नहीं मिली है। बता दें कि डॉ. सनवर पटेल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। डॉ. पटेल ने यूनुस निवासी उमरिया, शाहबजादा युसूफ निवासी उज्जैन, जावेद निवासी इंदौर, भादर पटेल, असलम अहमद निवासी रतलाम, गुरफान रहमानी निवासी रतलाम, अंजुम निवासी ब्यावरा उज्जैन, फिरोज, अनस कुरैशी और नफीस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। डॉ. पटेल के पुत्र राहत पटेल को भी धमकी दी गई है। असामाजिक तत्वों पर यह आरोप है कि उन्होंने राहत पटेल के रामलीला में राम का किरदार निभाने के पुराने फोटो वायरल कर भद्दे कमेंट्स कर उन्हें धमकियां दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दें कि केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक का डा. सनवर ने समर्थन किया था। इसके बाद से ही कुछ लोग उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं।