गोवंश को क्रुरतापूर्वक पिकअप वाहन मे भरकर ले जा रहे 2 आरोपितों को दबोचा

सारंगपुर। थाना सारंगपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने गोवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि हमारे द्वारा जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शमार्जी के निर्देशन में हमारी गोवंश के विरुद्ध घटित अपराधों पर संज्ञान लेकर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। थाना प्रभारी उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मार्च को प्रात: में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर गोपालपुरा बाईपास हाईवे की ओर से एक पिकअप वाहन मे 02 लोग वध करने की नियत से गोवंश को भरकर ले जा रहे है। आरोपितों को पुलिस टीम द्वारा वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया तभी पिकअप वाहन का चालक पुलिस टीम को देखकर पिकअप वाहन को भगाने लगा पिकअप का पीछा कर पकड़ा।
मौके पर उक्त पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 04 गौवंश ठुस-ठुसकर क्रुरतापूर्वक भरे होना पाये गये, जो रस्सी से बंधे हुए, जिन्हें बल की मदद से गोवंश का डॉक्टरी परीक्षण कराने उपरांत गोशाला मे छोड दिया गया व पिकअप वाहन को थाने लाकर 2 आरोपितों के विरूद्ध थाना सारंगपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्री उपाध्याय ने बताया कि हमारी टीम ने इस बार गौवंश परिवहन में शामिल 2 आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर वाहन को राजसात कराने की कवायत तेज कर दी है ताकि इस तरह के अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके। कार्रवाई के दौरान में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आशुतोष उपाध्याय व उनकी टीम में प्रधान आरक्षक रामनारायण जटिया, आरक्षक नीलेश कुमार, अतुल मौर्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

 

You may have missed