ई-रिक्शा लेकर भाग रहा बदमाश थाने के बाहर नाले में गिरा
उज्जैन। एमआर-5 मार्ग पर खड़ा ई-रिक्शा रविवार दोपहर बदमाश ने स्टार्ट किया और लेकर भागने लगा। चालक ने दौड़कर पीछा किया तो बदमाश का संतुलन बिगड़ गया और चिमनगंज थाने के बाद नाले में जा गिरा। चालक ने बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है।
अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी में रहने वाला मानसिंह राठौर ई-रिक्शा चलता है। शनिवार रात उसके बेटे पर हमला हुआ था। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। रविवार दोपहर वह चिमनगंज थाने जाने के लिये निकला। परिवार के सदस्यों ने भी आने की बात कहीं तो उसने अपनी ई-रिक्शा थाने के बाहर एमआर-5 मार्ग पर रोक ली और समीप दुकान पर खड़ा हो गया। उसी दौरान एक युवक तेजी के साथ आया और ई-रिक्शा में बैठ गया। उसने रिक्शा स्टार्ट की ओर ले जाने लगा। मानसिंह को रिक्शा जाती दिखाई दी तो उसने शोर मचाया और दौड़कर पीछा किया। युवक ने भागने का प्रयास करते हुए चिमनगंज थाने के सामने कच्चे रास्ते पर रिक्शा मोड़ दिया, रफ्तार तेज होने पर संतुलन संभाल नहीं पाया और रिक्शा के साथ पास के नाले में जा गिरा। चालक पीछे-पीछे आ गया था, जिसने नाले में निकलकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया। उसे चंद कदमों की दूरी पर थाने लाया गया।