सीएम भजनलाल ने बीच में छोड़ा शो, भड़के सोनू निगम
जयपुर। मशहूर सिंगर सोनू निगम ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के दौरान परफॉर्म कर रहे थे। सीएम भजनलाल शर्मा बीच में ही शो छोड़कर चले गए, जिस पर सोनू निगम ने नाराजगी जताई। सोनू ने कहा, ‘आप लोग ऐसे कार्यक्रम में न आया करें। अगर आते हैं तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं। ये बड़ी नाकद्रदानी है, मां सरस्वती और कला का अपमान है।
बता दे कि राजस्थान में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ चल रहा है । इसमें आए देसी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत से रुबरू कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोमवार रात सोनू निगम का कॉन्सर्ट था।