उज्जैन समेत प्रदेश के 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

 

-बर्फीली हवाओं से ठिठुरा एमपी, पारा 6° लुढ़का
– पचमढ़ी में टेम्प्रेचर 2 डिग्री से नीचे
– प्रदेश में अगले 4 दिन शीतलहर का अलर्ट

उज्जैन। बर्फीली हवाओं की वजह से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है। इससे दिन और रात का टेम्प्रेचर 6 डिग्री तक गिर गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 4 से 5 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के 16 जिलों में कोल्ड वेव (शीतलहर) यानी, सर्द हवाएं चलने का अलर्ट है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में कोल्ड डे रह सकता है। मंगलवार को 15 जिलों में सर्द हवाएं चलीं। पचमढ़ी देश का 10वां सबसे सर्द शहर रहा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, इस समय पश्चिम-उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। वहीं, 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं। इन दोनों सिस्टम की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में कोल्ड डे रहेगा। वहीं, सागर-जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में भी सर्द हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में कोल्ड डे यानी, ठंडा दिन रहेगा। वहीं, जबलपुर, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर और सिवनी में सर्द हवाएं चलेंगी।

Author: Dainik Awantika