महाकाल में रात में काटे बड़े- बड़े पेड़, ट्रकों में ले गए लकड़ियां
उज्जैन। महाकाल मंदिर में शनिवार-रविवार की मध्य रात के अंधेरे में बड़े-बड़े पेड़ काटने के बाद उन्हें ले जाया गया। बताया जाता है कि मंदिर के अंदर व बाहर निर्माण स्थलों के आसपास लगे इन पेड़ों को मशीनों से काटने के बाद ट्रकों में भरकर लकडिय़ां रवाना की गई।
दोपहर की बजाए इन्हें रात में इसलिए ले गए ताकि इतने सारे बड़े-बड़े पेड़े के काटने की जानकारी आम लोगों को पता ही नहीं चले। रात को मंदिर क्षेत्र से पेड़ ले जाते हुए ट्रकों का रहवासियों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर जारी किया तब जाकर प्रशासन की यह पोल खुली। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला प्रशासन खुद ही इन पेड़ों को मंदिर में निर्माण व विकास के नाम पर कटवा रहा है। जबकि मंदिर में यहीं बड़े-बड़े पेड़ गरमी के दिनों में आम श्रद्धालुओं को छाया ही प्रदान करते थे। वहीं पेड़ों के होने से हरियाली बनी रहती है।