टीएमसी सांसद सिंधिया से बोले- आप लेडी किलर हैं

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में बुधवार को बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहा। इसके बाद सदन में हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित कर दी गई। भाजपा ने बनर्जी को सस्पेंड करने की मांग की है। दरअसल, बनर्जी सदन में डिजास्टर मैनेजमेंट पर अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और सिंधिया ने टोकना शुरू कर दिया। बात कोविड तक पहुंच गई। इसे लेकर दोनों सांसदों में तीखी बहस हुई। उस वक्त पीठासीन अधिकारी ए. राजा ने दोनों को टोकने की कोशिश की, लेकिन कल्याण बनर्जी नहीं रुके। सिंधिया ने कहा कि किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कुराहट है आप खुद समझ सकते हैं। इस पर कल्याण बनर्जी बोले, ‘सिंधिया जी आप बहुत सुंदर दिखते हैं, तो ये नहीं है कि आप सुंदर आदमी हैं, आप विलेन भी हो सकते हैं। सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

Author: Dainik Awantika