पर्यटन का ट्रेंड बदला, महाकाल में रोज 2 लाख श्रद्धालु आ रहे
– लोग धार्मिक स्थल ज्यादा जा रहे, नए साल में भी मप्र में उज्जैन घूमना पहली पसंद
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए अब पर्यटन का ट्रेंड भी लोगों में बदल रहा है। लोग धार्मिक स्थलों पर ज्यादा जाना पसंद कर रहे हैं। उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रोजाना डैढ़ से 2 लाख तक श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं।
मप्र की बात करे तो यहां भी धार्मिक नगरी उज्जैन पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकाल लोक बनने के बाद से पिछले कुछ सालों में उज्जैन घूमने आने वाले लोगों की संख्या में एकाएक वृद्धि हुई है। महाकाल मंदिर की ही बात करे तो पहले यहां रोज 25 से 30 हजार लोग आते थे। अब रोजाना 2 लाख व त्योहार के दिन इससे अधिक संख्या में लोग पहुंचते हैं। नए की छुटि्टयों में लाखों लोग उमड़ेंगे इसको ध्यान रखते हुए मंदिर समिति ने तैयारियां कर ली है।
उज्जैन में होटलें अभी से फुल यहां
से ओकारेश्वर व नलखेड़ा जा रहे
उज्जैन में क्रिसमस व साल के अंतिम दिनों सहित नए साल के आसपास की तारीखों में लगभग सभी बड़ी छोटी होटलें पहले से बुक हो चुकी है। धर्मशालाएं, होम स्टे आदि तक में लोगों ने एडवांस बुकिंग करवा रखी है। होटल संचालक एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने कहा कि उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ यहां से लोग ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर व नलखेड़ा दर्शन के लिए जाना अधिक पसंद करते हैं। इसके लिए ट्रैवल एजेंटों ने फोर व्हीलर की बुकिंग कर रखी है।