रहवासी संघ ने फ्लैट धारकों को जानकारी दिए बगैर रंग-रोगन के लिए हजारों का बता दिया खर्च

0

 

एसडीएम ने शिकायत पर की कार्रवाई, सहकारिता विभाग ने प्रस्ताव को रद्द करने के दिए निर्देश

इंदौर। स्टर्लिंग स्काय लाइन रहवासी संघ ने स्काय लाइन अपार्टमेंट के रहवासियों को जानकारी दिए बगैर ही साधारण सभा की बैठक चंद सदस्यों के साथ कर मेंटेनेंस शुल्क और रंग-रोगन के लिए हजारों की राशि निर्धारित कर दी।
रहवासियों ने एसडीएम से शिकायत की, जिस पर सुनवाई करते हुए एसडीएम ने तुरंत सहकारिता विभाग से कार्रवाई के निर्देश दिए है।
स्काय लाइन अपार्टमेंट मयंक ब्लू वाटर पार्क रोड बिचोली हैप्सी के स्टर्लिंग स्काय लाईन रहवासी संघ की मनमानी को लेकर लगभग 198 फ्लैट के महिला पुरुष एसडीएम बिचोली हप्सी रोशनी वर्धमान के पास पहुंचे।

रहवासी पर्याय उपाध्याय व नीतू अग्रवाल ने बताया कि रहवासी संघ के अध्यक्ष प्रतीक जैन उन्हें सूचना दिए बगैर वार्षिक साधारण सभा आयोजित की और चंद सदस्यों के साथ बैठक कर मनमाने निर्णय ले लिए। वही सांगणे अपने प्रस्ताव में लिखा है कि उन्होंने यह बैठक सहकारिता विभाग के उप अंकेक्षक सुनील भंडारी की उपस्थिति में करवाई है। साधारण सभा में मेंटेनेंस शुल्क बढ़ा दिया गया और रंग रोगन के नाम पर 45000 रुपए तीन किस्तों में जमा करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया जो सदस्य यह राशि निर्धारित समय अवधि में नहीं देगा उसे प्रत्येक किस्त के लिए 3000 रुपए दंड देना होगा।

उन्होंने यह भी कहा है कि जो फ्लैट धड़क 15 जून 2025 तक अंशदान राशि और पेनाल्टी शुल्क जमा नहीं करेगा उ उन्हें संस्था से दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। रहवासियों ने बताया कि संस्था के इस एक तरफा निर्णय से सभी परेशान है उन्हें यह राशि अधिक लग रही है इस पर निर्णय सभी की सहमति से होना चाहिए।
एसडीएम वर्धमान ने तुरंत उप पंजीयक सहकारिता को फोन लगाकर मामले की जानकारी दी और संस्था के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपपंजीयक सहकारिता तुरंत संघ के आदेश को निरस्त करते हुए सभी फ्लैट धारकों की सहमति से कार्य करने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *