सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार सहित 20 प्रदर्शनकारी हिरासत में
रतलाम। रतलाम में सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद आदिवासी समाज उनकी रिहाई और डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने रतलाम-सैलाना रोड पर जाम लगा दिया हैं। वे लगातार नारेबाजी कर डोडियार को छोड़ने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी स्थिति ने निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले से लैस और फायर लॉरी को मोर्चे पर तैनात कर दिया गया है। बता दें कि बुधवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे आदिवासी समाज के साथ रतलाम-सैलाना रोड पर बंजली हवाई पट्टी पर आंदोलन करने वाले थे। आंदोलन रतलाम जिला अस्पताल में विधायक डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर के बीच विवाद को लेकर बुलाया गया था। हालांकि, जिला प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी। डॉ. राठौर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी समाज ने विधायक के समर्थन में एकत्रित होने की बात कही थी। 4 राज्यों के आदिवासी समाजजनों से रतलाम आने का आह्वान किया गया था। इससे पहले ही सुबह करीब 11 बजे विधायक डोडियार समेत 20 प्रदर्शनकारियों को पुलिस अपने साथ ले गई।