भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 30 से ज्यादा जिले शीतलहर की चपेट में रहे। सर्द और बफीर्ली हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आए। कड़ाके की ठंड के चलते भोपाल और इंदौर में स्कूलों की टाइमिंग एक घंटे बढ़ा दी गई है। स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे। भोपाल और इंदौर में लगातार तीसरे दिन कोल्ड डे रहा। भोपाल में बुधवार को दिन का पारा 23.4 डिग्री और इंदौर में 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा उज्जैन, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, बैतूल, देवास, हरदा, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और उमरिया में भी कोल्ड डे की स्थिति रही। शहडोल, जबलपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, सागर, खंडवा, आगर-मालवा, बड़वानी और धार जिले में भी सर्द हवाएं चली।