महाकाल अन्नक्षेत्र में भक्त ने 700 किलो चावल और 100 किलो शकर दान की
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के निःशुल्क अन्नक्षेत्र में गुरुवार को दिल्ली से आए भक्त बृजेश मुंजाल ने 700 किलो चावल व 100 किलो शकर दान में दी। समिति के अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने भक्त से दान सामग्री प्राप्त कर उनका सम्मान किया। भक्त मुंजाल अक्सर महाकाल के दर्शन के लिए आते है और भगवान के भोग व पूजन आदि में लगने वाली सामग्रियां अपनी ओर से भेंट करते हैं। उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चिंतामन में संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के छात्रों ने संस्कृति विभाग म.प्र.शासन तथा विश्वगीता प्रतिष्ठानम्, विक्रमादित्य शोध पीठ के संयुक्त आयोजन में अन्तरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अन्तर्गत श्रीमद्भगवत गीता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थाना प्राप्त किया है। संस्थान के कक्षा 12 वीं के छात्र उमाशंकर व्यास ने संस्कृत निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व गीता श्लोक पर आधारित एकल गीत गायन प्रतियोगिता में दिव्यांश बैरागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामना दी है।