नानाखेड़ा और चामुंडा माता चौराहे के सिग्नल को रात में जल्दी ब्लिंकिंग मोड पर छोड़ दिया जाता है ब्लिंकिंग मोड पर छोड़ने के बजाय रात में भी हरी और लाल बत्ती जलनी चाहिए।
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। नानाखेड़ा और चामुंडा माता चौराहे के सिग्नल रात 9 बजे के लगभग ही काम करना बंद कर देते है। इस कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इन चौराहे पर अधिकतर यात्री बसों की आवाजाही लगी रहती है ऐसे में हमेशा दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। इसके अलावा शहर के अन्य सिग्नलों को भी रात में जल्दी ब्लिंकिंग मोड पर छोड़ दिया जाता है। चामुंडा माता, नानाखेड़ा चौराहे के सिग्नलों पर रात में यातायात का अधिक दबाव होने के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में सवाल है कि सिग्नल को येलो कलर के ब्लिंकिंग मोड पर छोड़ने से बेहतर है कि रात में भी हरी और लाल बत्ती जलनी चाहिए। चामुंडा माता चौराहे, नानाखेड़ा चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल को रात 9:00 बजे के लगभग ब्लिंकिंग मोड पर छोड़ दिया जाता है। ऐसे में यातायात का अधिक दबाव होने के कारण दुर्घटना की संभावना तो बनी ही रहती है।
ऐसे में सवाल है कि इन सिग्नल को यलो कलर के ब्लिंकिंग मोड पर छोड़ने से बेहतर है कि रात में भी हरी और लाल बत्ती जलनी चाहिए ताकि वाहन चालक चौराहों को सतर्कता से पार करें।रात में अंधाधुंध दौड़ती है बसें
रात्रि में हमेशा बस फ्रीगंज से चामुंडा चौराहे होते हुए निकलती है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है रात 10:00 बजे बाद स्लीपर बसें भी नानाखेड़ा से फ्रीगंज होते हुए देवास गेट पहुंचती हैं इस कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
इन सिग्नलों पर रहता है यातायात का दबाव
नानाखेड़ा, चामुंडा माता चौराहे के सिग्नल पर रात में आवागमन अधिक रहता है और कई बार इन चौराहे से निकलते समय वाहन आपस में टकरा जाते हैं। दोनों सिग्नलों पर रात में हमेशा यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती हैं और देर रात तक यातायात का दबाव बना रहता है। इधर चामुंडा माता के सिग्नल पर भी रात में यातायात का दबाव बना रहता है नो एंट्री खुलते ही रात में भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है जिससे हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती रात में भी चालू रहना चाहिए सिग्नल
नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले दीपक शर्मा ने बताया कि नानाखेड़ा चौराहे के सिग्नल जल्दी बंद हो जाते हैं ऐसी स्थिति में इस चौराहे से निकलना खतरे से खाली नहीं है। प्रशासन को इस चौराहे के सिग्नल रात में भी चालू रखना चाहिए। ताकि कोई भी दुर्घटनाएं ना हो।
इसकी जानकारी निकाल कर यहां की व्यवस्था सुधारी जाएगी। अगर सिग्नल जल्दीब्लिकिंग मोड पर हो जाते हैं तो व्यवस्था ठीक कर सिग्नल का टाइम बढ़ाया जाएगा।
दिलीप सिंह परिहार यातायात टी आई उज्जैन