चरक भवन में शुरू हुई चौकी, 24 घंटे रहेगें पुलिसकर्मी
उज्जैन। चरक भवन में गुरूवार शाम से पुलिस चौकी की शुरूआत कर दी गई। अब ग्रामीण क्षेत्रों से घटना-दुर्घटना में घायलों और मृतको की तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस चरक भवन में पहुंच जायेगी।
संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल की भूमि पर अब मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। 3 माह पहले अस्पताल की सभी यूनिट और मरीजों को चरक भवन में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन चरक भवन में पुलिस चौकी नहीं होने पर ग्रामीण क्षेत्रों से घटना-दुर्घटना में घायल और मृतको के आने पर पुलिस को जिला अस्पताल में संचालित चौकी से चरक भवन तक आना पड़ रहा था। पुलिस विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चौकी के लिये जगह मांगी थी, ताकि चरक में ही स्थापित की जा सके। अब चरक भवन के इमरजेंसी कक्ष के सामने पुलिस चौकी का स्थान मिल चुका है। गुरूवार शाम चौकी में सहायक उपनिरीक्षक एनएस पाल और प्रधान आरक्षक गौड ने अपना काम की शुरूआत कर दी। जिला अस्पताल चौकी से सामान चरक भवन की चौकी में शिफ्ट कर लिया गया है।
अब पोस्टमार्टम कक्ष की आवश्यकता
चरक भवन में अब पोस्टमार्टम कक्ष की आवश्यकता बनी हुई है। पोस्टमार्टम कक्ष अब भी बंद हो चुके जिला अस्पताल परिसर में ही संचालित हो रहा है। चरक भवन अधिकारियों द्वारा परिसर में बनी पानी की टंकी के स्थान पर पोस्टमार्टम कक्ष बनाने की जगह चिन्हित की है। पानी की टंकी का उपयोग नहीं होने पर पीएचई विभाग को तोड़ने के लिये पत्र भी लिखा गया है। वर्तमान में घटना-दुर्घटना में घायलों की मौत होने पर चरक भवन से शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष तक लेकर जाना पड़ा रहा है।